ठंड के मौसम में फूलों का ऐसे रखें ध्यान 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

फूलों की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं. ठंड के मौसम में फूलों के पौधों की सही प्रकार से देखभाल करनी चाहिए.

सर्दियों के मौसम में ग्रीन नेट का इस्तेमाल कर फूलों को कवर कर सकते हैं. ग्रीन नेट के जरिए फूलों को कवर करने से पाले और अन्य चीजों का प्रकोप नहीं पड़ेगा.

बांस की फट्ठी बनाकर उसी पर जूट के बोरे डालकर उसे रस्सी से से बांध दें. जूट के बोरे गर्म होते हैं. इसके कारण सर्दियों में टेंपरेचर मेंटेन रहेगा और फूलों पर सर्दियों का असर नहीं पड़ेगा.

ठंड में फूलों के पौधों को वैसे तो पानी की आवश्यकता कम होती है, लेकिन पौधे सूखे न इसके लिए सुबह और शाम आवश्यकता अनुसार गर्म पानी देते रहें.

बहुत ठंडा पानी देने से फूलों के पौधों में सिकुड़न और सूखने का डर रहता है इसलिए ठंडे पानी से बचाव ही करें तो बेहतर है.

ठंड के मौसम में फूलों के पौधों पर रासायनिक खादों का प्रयोग नहीं करें क्योंकि इसमें केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में पौधों को सूखने का नुकसान हो जाएगा.

रासायनिक खादों के बजाय जैविक खाद जिसमें गोबर की खाद, केंचुए की खाद का प्रयोग करें तो फूल हरे-भरे रहेंगे.

यदि घर में गुलाब का पौधा काफी बड़ा हो चुका है और उसे पूरा ढकना मुश्किल है तो उसकी जड़ों को ढक दें. जड़ों को ढकने से पूरे पौधे और तने को सर्द हवाओं के संपर्क में आने से बचाया जा सकता है.

सर्दी के मौसम में फूलों के पौधों को मुरझाने और गलने से बचाने के लिए शिफ्टिंग बहुत जरूरी होती है. पौधों की शिफ्टिंग का मतलब होता है एक पौधे को दूसरी जगह रखना.

फूलों के पौधों की शिफ्टिंग के समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जो सर्दियों में ज्यादा खिलते या फूल देते हैं, उन्हें सूरज की रोशनी में रखें. जिन पौधों को ज्यादा सनलाइट की जरूरत नहीं होती है, उन्हें शेड में रख सकते हैं.