रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे. वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थिति केबी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में भौतिक विज्ञान के लेक्चरर रह चुके हैं.
बसपा सुप्रीमो मायावती भी राजनीति में आने से पहले शिक्षिका रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली में स्कूल टीचर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
शिवराज पाटिल का नाम भी उन शख्सियतों में शुमार है, जो शिक्षक से राजनेता बने. पाटिल बॉम्बे यूनिवर्सिटी में लैक्चरर रह चुके हैं.
भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले आईआइटी दिल्ली और अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ा चुके हैं.