वाह! कमाई हो तो विराट कोहली जैसी

विराट कोहली ने क्रिकेट ही नहीं कमाई के मामले में भी एक नया कीर्तिमान बनाया है.

स्टॉक ग्रो के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपए है. इतनी कमाई दुनिया के किसी क्रिकेटर की नहीं है.

कोहली बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए+ कैटेगरी में शामिल हैं, जिससे वह सालाना 7 करोड़ रुपए कमाते हैं.

विराट की एक टेस्ट की मैच फीस 15 लाख, वनडे की 6 लाख और टी-20 मुकाबले की 3 लाख रुपए है. 

कोहली का आईपीएल में आरसीबी के साथ करार है, उन्हें इस करार से सालाना 15 करोड़ रुपए मिलते हैं.

कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के 8.9 करोड़ और ट्विटर पर एक पोस्ट के 2.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

कोहली कई ब्रांड्स के मालिक हैं और उन्होंने 7 स्टार्टअप में निवेश किया है. इससे भी काफी कमाई होती है.

कोहली 18 से ज्यादा ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं. वह हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं.

कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से तकरीबन 175 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वह एफसी गोवा फुटबॉल क्लब के मालिक हैं.

कोहली के पास मुंबई और गुरुग्राम में दो आलीशान घर हैं. जिनकी कीमत 110 करोड़ से ऊपर है. वह 31 करोड़ रुपए की लग्जरी कारों के मालिक हैं.