एशिया कप में पाकिस्तान से पहली बार भिड़ने को तैयार ये खिलाड़ी

पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

17 सदस्यीय टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेला है.

श्रेयस अय्यर ने 2017 में वनडे में डेब्यू किया था. वह पाकिस्तान के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं. 

2019 में शुभमन गिल ने वनडे में डेब्यू किया था. अब तक 27 वनडे वह खेल चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 खेल चुके हैं. वह दो सितंबर को पाक के खिलाफ पहला वनडे खेल सकते हैं.

तिलक वर्मा ने अब तक कोई वनडे नहीं खेला है. वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर सकते हैं.

2021 में ईशान किशन ने वनडे में डेब्यू किया था. वह भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं.

मोहम्मद सिराज अब तक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले हैं. वह 2 सितंबर 2023 को पाक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं. 

प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 वनडे में 25 विकेट लिए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेले हैं. उन्हें भी एशिया कप में पाक के विरुद्ध उतरने का मौका मिल सकता है.