नए साल में क्रिकेट टीम का शेड्यूल
साल 2023 में 3 जनवरी से टीम इंडिया के सफर का आगाज होगा. पहला मुकाबला श्रीलंका की टीम से होगा.
श्रीलंका के भारत दौर के दौरान टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी.
जनवरी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज होगा. 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी. टीम इंडिया 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी.
आईपीएल के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे में भारत 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगा.
सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप होने वाला है. एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया का शेड्यूल है.
सितंबर में ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी.
अक्टूबर-नवंबर के महीने में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इसका आयोजन भारत में हो रहा है.
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी. नवंबर-दिसंबर में 5 टी20 मैच खेल जाएंगे.
साल के आखिर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे जाएगी. इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.