घर के किचन में लगी दीमक से ऐसे पाएं छुटकारा

किचन में रोजाना साफ-सफाई करने के बाद भी कीड़े-मकोड़े हो ही जाते हैं.

इन कीड़े-मकोड़े में सबसे खतरनाक दीमक होती है, जो बारिश या नमी के मौसम में घर के किचन में लगे फर्नीचर में लग जाती हैं.

जब दीमक किसी लकड़ी में लग जाती है, तो उसे पूरी तरह से खोखला कर देती है.

हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनसे आप अपने फर्नीचर को दीमक से बचा सकते हैं.

नीम का तेल भी दीमक को मार देता है. जिस जगह पर दीमक लगी हुई है वहां रूई की मदद से नीम का तेल लगाएं. कुछ दिन में दीमक खत्म हो जाएगी.

आधा कप सिरके में दो नींबू का रस मिला लीजिए. अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरकर दीमक वाली जगह पर छिड़काव करें. दीमक खत्म होने लगेगी.

लाल मिर्च भी दीमक को हटाने के रामबाण तरीका है. दीमक वाली जगह पर लाल मिर्ची को लगाने से वह मरने लगती है.

एक कप गर्म पानी में उसके एक नमक डालें. अब इस मिश्रण को सिरिंज में इंजेक्ट करके दीमक वाली जगह पर मारे. धीरे-धीरे दीमक खत्म होनी शुरू हो जाएगी. 

दीमक को हटाने के लिए लकड़ी को 4-5 घंटे के लिए धूप में रख सकते हैं, इससे लड़की से दीमक हटने लगती है.