Images Credit: Meta AI
शहरों में टेरेस गार्डनिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. फूल और सब्जियां खूब उगाए जा रहे हैं.
घर की छतों पर अब फ्रूट्स भी उगाए जा रहे हैं. इसें संतरा, सेब और अमरूद तक शामिल हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि घर की छत पर कैसे अमरूद का पौधा लगाए, जिससे बंपर पैदावार हो.
छतों पर अमरूद उगाने के लिए सबसे पहले ये जानना है कि कौन सा पौधा इस्तेमाल करें.
देसी अमरूद के पेड़ काफी ऊंचाई तक बढ़ते हैं और इसकी जड़ें मिट्टी में गहराई तक फैलती हैं.
इसलिए छतों पर देसी पौधे की जगह गमले में अमरूद के हाइब्रिड पौधे लगाने चाहिए.
इसके लिए 21 बाय 21 इंच साइज के गमले लें. इसमें मिट्टी और गोबर मिलाकर भर दें. इसके बाद इसमें पौधे लगाएं.
गमले में अमरूद के पौधों के लिए रासायनिक खादों का इस्तेमाल ना करें. इसमें गोबर और वर्मी कंपोस्ट को ही मिट्टी में मिलाएं.
2 से ढाई महीने तक इन पौधों की देखरेख करें. इसके बाद पौधे तैयार हो जाएंगे और उसमें फल लगने लगेंगे.