भारत का वो अनोखा मंदिर, जहां होती है बिल्लियों की पूजा

कर्नाटक के मांड्या जिले के बेक्कालेले गांव में पिछले 1000 साल से लोग बिल्लियों की पूजा करते आ रहे हैं.

-------------------------------------

यहां रहने वाले लोगों की आस्था है कि बिल्ली देवी का अवतार है, इसलिए यहां पूरे विधि विधान से उनकी पूजा होती है.

-------------------------------------

दरअसल, इस गांव के लोग बिल्लियों को देवी मंगम्मा का रूप मानते हैं. इस गांव के लोग देवी मंगम्मा को अपनी कुलदेवी मानते हैं.

-------------------------------------

बेक्कालेले गांव में देवी मंगम्मा का मंदिर पिछले 1000 सालों से जस का तस बना हुआ है.  

-------------------------------------

गांव के लोग बताते हैं कि सैकड़ों साल पहले यह पूरा गांव बुरी ताकतों से परेशान था.

-------------------------------------

जब बुरी ताकतों का आतंक चरम पर पहुंच गया तो माता देवी मंगम्मा ने बिल्ली का रूप धारण किया और गांव के अंदर से बुरी ताकतों को मार भगाया.

-------------------------------------

बाद में जब देवी मंगम्मा अचानक से इस गांव से गायब हो गईं तो उन्होंने यहां एक जगह पर निशान छोड़ा.

-------------------------------------

उसी जगह बाद में उनका मंदिर बनाया गया और उसके बाद से ही लोग यहां बिल्लियों की पूजा करते हैं.

-------------------------------------