श्रीकृष्ण के इन नामों का जप करने से मिलता है पुण्य

Photo Credits: Meta AI/Unsplash

देशभर में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण को कई नामों से पुकारा जाता है.

ऐसा माना जाता है कि उनके विशेष नामों का जप करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है.

कहते हैं कि इन नामों का उच्चारण करने से मनुष्य एक करोड़ गो-दान, सौ अश्वमेध यज्ञ, और हजार कन्यादान के बराबर फल प्राप्त करता है.

मत्स्य, वराह, वामन,जनार्धन,गोविन्द,पुण्डरीकाक्ष

माधव,मधुसूदन, पदनाभ, सहस्त्राक्ष, वनमाली, हलायुध, गोवर्धन

ऋषिकेश, वैकुंठ, पुरूषोत्तम,विश्वरूप, वासुदेव, राम, नारायण, हरी

दामोदर, श्रीधर, वेदांग, गरुणध्वज, अनंत, कृष्ण गोपाल,

कहा जाता है कि इन नामों का जाप करने से भक्तों को न केवल आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति होती है, बल्कि यह उनकी जीवन यात्रा को भी सफल बनाता है.