रात में लगता है दिल्ली का ये कपड़ा बाजार, खूब लगती है भीड़

दिल्ली में कपड़ों का एक ऐसा मार्केट है, जो रात के अंधेरे में लगता है और सुबह होते ही बंद हो जाता है.

Courtesy: Social Media

दिल्ली में घोड़ा मंडी कपड़ों के लिए काफी फेमस है. ये बाजार रघुबीर नगर में 5 एकड़ जमीन पर लगता है.

Courtesy: Social Media

घोड़ा मंडी में रात 12 बजे से सामान बेचने और खरीदने वालों की भीड़ लगने लगती है और सुबह 4 बजे तक दुकानें बंद होने लगती हैं.

Courtesy: Social Media

इस बाजार में सस्ते में सामान मिलता है. 50 रुपए तक के जूते से लेकर 40 रुपए तक की शर्ट मिलती है. 

Courtesy: Social Media

इस मार्केट में ज्यादातर सामान महिलाएं बेचती हैं. दुकान लगाने वाली महिलाओं की संख्या करीब 4 हजार है.

Courtesy: Social Media

इसमें कई शहरों से सामान बेचने वाले आते हैं. इसमें जयपुर, अलवर, मथुरा, मेरठ, सिरसी, हिसार, चंडीगढ़ से लेकर गुजरात के शहरों से भी लोग आते हैं.

Courtesy: Social Media

इस मार्केट में पुराने कपड़े बेचे जाते हैं. जो महिलाएं मार्केट में कपड़े बेचती हैं, वो फेरी का काम करती हैं.

Courtesy: Social Media

फेरी के दौरान जो फटे-पुराने कपड़े उनको मिलते हैं, उसे वो ठीक करती हैं और रात में इस बाजार में बेचती हैं.

Courtesy: Social Media

यह बाजार श्री बाबा रामदेव जी के मंदिर के सामने लगता है, जो घोड़े की सवारी करते थे. इसलिए ये घोड़ा मंडी के नाम से फेमस है.

Courtesy: Social Media