दिल्ली में कपड़ों का एक ऐसा मार्केट है, जो रात के अंधेरे में लगता है और सुबह होते ही बंद हो जाता है.
Courtesy: Social Media
दिल्ली में घोड़ा मंडी कपड़ों के लिए काफी फेमस है. ये बाजार रघुबीर नगर में 5 एकड़ जमीन पर लगता है.
Courtesy: Social Media
घोड़ा मंडी में रात 12 बजे से सामान बेचने और खरीदने वालों की भीड़ लगने लगती है और सुबह 4 बजे तक दुकानें बंद होने लगती हैं.
Courtesy: Social Media
इस बाजार में सस्ते में सामान मिलता है. 50 रुपए तक के जूते से लेकर 40 रुपए तक की शर्ट मिलती है.
Courtesy: Social Media
इस मार्केट में ज्यादातर सामान महिलाएं बेचती हैं. दुकान लगाने वाली महिलाओं की संख्या करीब 4 हजार है.
Courtesy: Social Media
इसमें कई शहरों से सामान बेचने वाले आते हैं. इसमें जयपुर, अलवर, मथुरा, मेरठ, सिरसी, हिसार, चंडीगढ़ से लेकर गुजरात के शहरों से भी लोग आते हैं.
Courtesy: Social Media
इस मार्केट में पुराने कपड़े बेचे जाते हैं. जो महिलाएं मार्केट में कपड़े बेचती हैं, वो फेरी का काम करती हैं.
Courtesy: Social Media
फेरी के दौरान जो फटे-पुराने कपड़े उनको मिलते हैं, उसे वो ठीक करती हैं और रात में इस बाजार में बेचती हैं.
Courtesy: Social Media
यह बाजार श्री बाबा रामदेव जी के मंदिर के सामने लगता है, जो घोड़े की सवारी करते थे. इसलिए ये घोड़ा मंडी के नाम से फेमस है.
Courtesy: Social Media