कहां से आया क्रिसमस ट्री ? जानिए

ईसाई धर्म में क्रिसमस ट्री को ईश्‍वरीय पौधा माना जाता है. 

एक मान्यता के अनुसार मार्टिन लूथर ने क्रिसमस ट्री को सजाने की शुरुआत की थी. 

सदाबहार फर के पेड़ को कैंडिल और गुब्‍बारों से सजाया था. 

दूसरी मान्यता के अनुसार सबसे पहले क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा जर्मनी में शुरू हुई. 

सेंट बोनिफेस ने फर के पेड़ को दैवीय वृक्ष बताया था.

सेंट बोनिफेस की बात मानकर लोग फर के पेड़ को दैवीय मानने लगे.

हर साल जीसस के जन्मदिन पर लोग पवित्र वृक्ष को सजाने लगे. 

तीसरी मान्यता के अनुसार देवदूतों ने प्रभु यीशु के माता-पिता को फर ट्री भेंट में दिया था.

कई लोग आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री को घर में लाकर सजाते हैं.