13 देशों से गुजरती है सबसे लंबी ट्रेन यात्रा

Images Credit: Meta AI

भारत में सबसे लंबी ट्रेन यात्रा डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक की होती है. इस दौरान ट्रेन 80 घंटे 15 मिनट में 4273 किमी का सफर तय करती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबी ट्रेन यात्रा कहां होती है और इसमें कितना समय लगता है? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

दुनिया में सबसे लंबी ट्रेन यात्रा कई देशों से होकर गुजरती है. इस दौरान ट्रेन 18755 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा 21 दिन में पूरी होती है. इस दौरान ट्रेन 13 देशों से होकर गुजरती है.

दुनिया की सबसे लंबी यात्रा कराने वाली ट्रेन हर जगह नहीं रुकती है. इस पूरे सफर में सिर्फ 11 स्टॉप आते हैं.

ये खास ट्रेन स्पेन, फ्रांस, रूस, चीन, वियतनाम, थाईलैंड, बैंकॉक सिंगापुर से होकर गुजरती है.

जब ये ट्रेन किसी देश में रुकती है तो वहां पर उसका रात का ठहराव भी होता है.

इस ट्रेन में सफर करने के लिए 1350 डॉलर यानी 1,01,261 रुपए का टिकट खरीदना पड़ता है. इसमें खाना, पीना और सफर सबकुछ शामिल होता है.

ये ट्रेन पुर्तगाल के शहर लागोस से होकर स्पेन तक जाती है. जिसमें आपको केवल एक ही टिकट खरीदने की जरूरत है.

मौसम की वजह से कोई दिक्कत होने पर यात्रा में 21 दिन से ज्यादा का समय भी लग सकता है.