जनप्रतिनिधि कानून के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो गई है.
इस कानून के तहत इससे पहले भी कई सांसदों और विधायकों की सदस्यता खत्म हुई है.
13 जनवरी 2023 को लोकसभा सचिवालय ने लक्ष्यद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
27 अक्टूबर 2022 को रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही उनकी विधायकी चली गई.
3 अक्टूबर 2013 को लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया. इसके अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई.
मुजफ्फरनगर कोर्ट ने 2013 में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को दंगों के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी.
एमबीबीएस सीट घोटाले में कांग्रेस सांसद काजी रशीद मसूद की सदस्यता जा चुकी है. 2013 में कोर्ट ने रशीद को 4 साल की सजा सुनाई थी.
महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक सुरेश हलवंकर को सजा मिलने पर सदस्यता खत्म कर दी गई थी.
मध्य प्रदेश की बीजेपी की विधायक आशा रानी की भी जनप्रतिनिधि कानून के तहत सजा होने पर सदस्यता खत्म हो गई थी.