शाम को कितने बजे दीपक जलाना चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash)

शाम का समय दिन और रात के मिलन का पल होता है, जिसे हमारी परंपराओं में बेहद शुभ माना गया है. 

इस समय दीया जलाने से घर में रोशनी के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. माना जाता है कि यह न सिर्फ अंधकार को दूर करता है, बल्कि देवी-देवताओं को प्रसन्न करता है और घर में सुख-समृद्धि लाता है. 

लेकिन क्या आपको पता है दीया कब और कहां जलाना चाहिए?

शाम को सूरज ढलते ही लगभग 6 से 7 बजे के बीच दीया जलाना शुभ माना जाता है. 

घर के पूजा स्थल पर दीया जलाना सबसे जरूरी है. यह देवी-देवताओं को प्रसन्न करता है और घर में सुख-शांति बनाए रखता है.  

मुख्य दरवाजे पर दीया जलाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को अंदर आने से रोकता है और घर की सुरक्षा करता है. 

रसोई को गृहलक्ष्मी का स्थान माना जाता है. शाम को यहां दीया जलाने से घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. 

तुलसी के पास दीया जलाने से परिवार पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है साथ ही यह घर के वातावरण को भी शुद्ध करता है.