शाही परिवार को फॉलो करने पड़ते हैं फैशन के ये नियम

Photo Courtesy: Instagram

अधिकतर लोग सोचते हैं कि जिदंगी तो राजा-रानियों की हुआ करती है, जो अपनी मर्जी से कुछ भी पहन व कर सकते हैं.

Photo Courtesy: Instagram

अगर आपका सोचना भी यहीं है कि तो आप गलत हैं. क्योंकि शाही परिवार में रहना भी काफी मुश्किल है. उनके भी कुछ शाही नियम-कायदे होते है.

Photo Courtesy: Instagram

ब्रिटिश रॉयल फैमिली को ब्राइट और वाइब्रेंट रंगों की नेल पॉलिश लगाने की अनुमति नहीं है.

Photo Courtesy: Instagram

टियारा एक बहुत ही आम जूलरी पीस है जिसे दुनियाभर के कई हिस्सों में महिलाएं पहनती हैं. मगर रॉयल फैमिली में इसे हर किसी को पहनने की इजाज़त नहीं है.

Photo Courtesy: Instagram

महारानी के सामने वेज हील्स पहनने की सख्त मनाही है.

Photo Courtesy: Instagram

महिलाओं को घुटनों से सिर्फ 3 इंच ऊंचे आउटफिट्स पहनने की अनुमति है.

Photo Courtesy: Instagram

क्वीन एलिज़ाबेथ समेत शाही परिवार की सभी महिलाओं को पब्लिक इवेंट्स पर ब्राइट और वाइब्रेंट कलर के आउटफिट्स पहनने की हिदायत है जिससे भीड़ में उन्हें पहचाना जा सके.

Photo Courtesy: Instagram

घर से बाहर जाते वक्त शाही परिवार की महिलाओं के लिए हैट या हेडवेयर पहनना अनिवार्य है.

Photo Courtesy: Instagram

शाही परिवार के नियमों के अनुसार शोक सभाओं के अलावा काले कपड़े पहनने की सख्त मनाही है.

Photo Courtesy: Instagram

शाही परिवार की महिलाओं को पब्लिक प्लेस में अपना कोट उतारने की अनुमति नहीं है फिर चाहे वहां कितनी भी गर्मी हो रही हो.

Photo Courtesy: Instagram

हेयर और मेकअप हमेशा लाइट और नैचुरल होना चाहिए. लाउड और हेवी मेकअप करने की अनुमति नहीं है.