(Photos Credit: Unsplash/AI)
आपने महंगी से महंगी गाड़ियों का नाम तो सुना ही होगा. साथ ही आपने इन पर बने आइकॉनिक स्टैचू भी देखे होंगे.
इन्हीं में से एक रोल्स-रॉयस की गाड़ियों पर लगा खास स्टैचू. इसी से इन गाड़ियों की पहचान बड़ी आसानी से हो जाती है.
लेकिन क्या आप इस गाड़ी पर बने इस स्टैचू के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में..
रोल्स-रॉयस की गाड़ियों पर लगी महिला की इस मूर्ति को Spirit of Ecstasy के नाम से जाना जाता हैं. इसका मतलब आत्मा की खुशी होता है.
इस मूर्ति को पहली बार 1911 में रोल्स-रॉयस कारों पर लगाया गया था और तब से यह इसका ब्रांड साइन बन गया.
इसकी डिजाइनिंग ब्रिटिश मूर्तिकार चार्ल्स साइक्स ने की थी.
ये स्टैचू लंदन की मशहूर महिला आर्टिस्ट एलेन थॉर्नटन की है. जिन्होंने थिएटर में अपने किरदार से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी.
मूर्ति करीब 4 इंच की होती है और इसे हल्के धातु से बनाया जाता है ताकि यह कार की खूबसूरती को और बढ़ा सके.
आजकल की रोल्स-रॉयस कारों में यह मूर्ति एक खास मैकेनिज्म के साथ आती है, चोरी से बचाने के लिए ये ऑटौमेटिक अंदर चली जाती है.
यह मूर्ति कई मटेरियल्स में आती है जैसे कि चांदी, सोना, और क्रिस्टल, ताकि कस्टमर्स अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकें.
यह सिर्फ एक कार की मूर्ति नहीं है, बल्कि यह रोल्स-रॉयस के शानदार इतिहास और शान को दर्शाती है, जो इसे बाकी कारों से अलग बनाता है.