(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
यदि आप कर्ज से तुरंत छुटकारा पाना चाह रहे हैं तो ये अचूक उपाय करके देखिए. सिर पर चढ़ा उधार समाप्त हो जाएगा.
कर्ज से मुक्ति के लिए बजरंगबली के चरणों में मंगलवार या शनिवार के दिन चमेली के तेल और सिंदूर को मिलकर चढ़ाएं और उससे अपने माथे पर भी तिलक करें.
कर्ज से छुटकारा पाना के लिए मंगलवार और शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करें. ऋणमोचन प्रदोष व्रत और भौम प्रदोष व्रत करें.
कर्ज से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन ढाई सौ ग्राम मूंग उबालकर उसमें घी और शक्कर मिलाकर भूरे रंग की गाय को खिलाएं.
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए किसी मंदिर में मसूर की दाल का दान पंडित को करें, साथ ही मसूर की दाल का सेवन अपने जीवन में बढ़ा दें.
ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करें, साथ ही कर्ज की किस्त या किसी का भी उधार मंगलवार के दिन ही चुकाया करें.
कर्ज मुक्ति के लिए सवा पांच रत्ती का मूंगा नग को मंगल यंत्र के ताम्र पत्र पर जड़वा कर या तो अपने गले में या उंगली में मंगलवार के दिन धारण करें.
गुरु पुष्य नक्षत्र वाले दिन शंखपुष्पी की जड़ अपने घर में लेकर आएं, गंगाजल से इसे धोकर एक चांदी के डिब्बी में चावल के साथ रखें. इस पर थोड़ी हल्दी लगाकर, धूप और दीप दिखाकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.
सवा किलो आटा, सवा किलो गुड़ को दूध के साथ मिला लें और इसे माढ़ कर इसके पूये बनाएं. इन पुओं का भोग भगवान हनुमान को लगाकर मंदिर के पास जरूरतमंदों में बांटने का काम मंगलवार के दिन करें.