कई ऐसे पौधे हैं, जिनको घर में रखना शुभ माना जाता है. इसी तरह का एक पौधा मोरपंखी है. इसको घर में लगाने से खुशहाली आती है. हर तरह के दुख दूर होते हैं.
Courtesy: Getty Images
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से कई लाभ होते हैं. इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. चलिए इसके फायदे बताते हैं.
Courtesy: Getty Images
मोरपंखी का पौधा काफी शुभ माना जाता है. इसको घर में लगाने से आर्थिक उन्नति होती है. इसे लगाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.
Courtesy: Getty Images
मोरपंखी लगाने से घर में धन मिलता है. पैसों का आगमन बना रहता है. इससे घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है.
Courtesy: Getty Images
मोरपंखी के पौधे से परिवार में सद्भाव बढ़ता है. परिवार में खुशहाली का माहौल रहता है. घर में पारिवारिक कलह खत्म होता है.
Courtesy: Getty Images
मोरपंखी को घर में लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर रहती है. परिवार पर आने वाली विपदा दूर होती है. घर में शांति बनी रहती है.
Courtesy: Freepik
मोरपंखी का पौधा मानसिक सेहत पर भी असर डालता है. माना जाता है कि इसको घर में रखने से बुद्धि का विकास होता है. परिवार में समृद्धि आती है.
Courtesy: Pixabay
माना जाता है कि मोरपंखी का पौधा लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी रहती है. घर के लोग हमेशा सेहतमंद रहते हैं.
Courtesy: Getty Images
घर में मोरपंखी का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.मान्यता है कि मोरपंखी में भगवान का वास होता है और इसे घर में लगाने से शुभ समाचार मिलता है.
Courtesy: Getty Images