इस देश में नीले रंग की जींस पहनने पर है पाबंदी
दुनिया में एक ऐसा देश है जहां के तानाशाह की सनक सुन कर आप हैरान रह जाएंगे.
-------------------------------------
ये देश है नॉर्थ कोरिया. इस देश में अगर लोग नीली जींस पहनते हैं तो उन्हें खौफनाक सजा दी जाती है.
-------------------------------------
इस देश का क्रूर तानाशाह किम जोंग उन अपने देश के लोगों को नीली जींस पहनने पर खौफनाक सजा देता है.
-------------------------------------
जबकि नीली जींस दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है. किम जोंग उन ने अपने देश में नीली जींस को बैन कर रखा है.
-------------------------------------
किम जोंग उन अमेरिका को अपना दुश्मन देश मानता है.
-------------------------------------
किम जोंग उन का मानना है कि नीली जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक है.
-------------------------------------
इसलिए उसने पूरे देश में नीली जींस पहनने पर सख्ती से रोक लगा रखी है.
-------------------------------------
अगर कोई गलती से भी इसके खिलाफ जाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है और सख्त सजा दी जाती है.
-------------------------------------
Related Stories
सेना प्रमुखों से PM मोदी ने क्या कहा?
सिंधु नदी कहां से निकलती है? भारत या पाकिस्तान?
भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर
सपने में सांप दिखना अच्छा या बुरा?