AC में गैस चेक करने का तरीका

Images Credit: Meta AI

गर्मी का मौसम आ गया है. लोग एयर कंडीशनर की सर्विस करवाने में लगे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी में गैस कम है या नहीं. ये कैसे पता कर सकते हैं? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

अगर आपके कमरे को ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है. ऐसे में ज्यादा टेम्पेरेचर में आपका एसी कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा काम करता है.

एसी के वेंट अगर ठंडी हवा नहीं दे रहे तो गैस कम हो सकती है या फिर वेंट्स से गर्म या हल्की गर्म हवा आ रही है तो गैस कम हो सकती है.

आपने एसी का टेम्पेरेचर सेट किया, लेकिन कमरे का तापमान उतना कभी हो ही नहीं पाता. इसका मतलब है कि एसी में दिक्कत है.

आपका बिजली का बिल नार्मल से ज्यादा आने लगा है तो एयर कंडीशनर की सर्विस करवा लें.

अगर रेफ्रिजरेंट लाइनर पर बर्फ जमा होने लगे. इसका मतलब होगा कि आपके एसी में गैस की कमी है.

हीटर के आसपास अगर पानी लीक होने लगे. रेफ्रिजरेंट लाइंस पर जब जमी बर्फ पिघलने लगती है तो पानी आने लगता है.

बबल या हिस जैसी आवाज आने का मतलब है कि रेफ्रिजरेंट कम है. इसका मतलब है कि कहीं लीक हुआ है.