इन 10 हिल स्टेशनों पर नहीं होती भीड़भाड़

भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां भीड़ नहीं होती है. टूरिस्टों को उन जगहों पर सुकून महसूस होता है.

Courtesy: Instagram

उत्तराखंड के नैनीताल का पेओरा एक छोटा सा गांव है. यह देवदार के जंगलों से घिरा है. यहां सेब के बगीचे हैं.

Courtesy: Instagram

अरुणाचल प्रदेश का जीरो एक ऐसी जगह है, जहां सुकून है. यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनाने का प्रस्ताव रखा है.

Courtesy: Instagram

हिमाचल प्रदेश का मशोबरा एक छोटा शहर है. यहां पर्यटक कम आते हैं. ये जगह ओक, हिमालयी देवदार के लिए फेमस है.

Courtesy: Instagram

उत्तराखंड का मुनस्यारी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां से बर्फ से ढंकी हिमालय की पहाड़ियां दिखाई देती हैं.

Courtesy: Instagram

आंध्र प्रदेश का अराकू घाटी एक खूबसूरत जगह है. यह कॉफी बगानों, गुफाओं और झरनों के लिए फेमस है.

Courtesy: Instagram

उत्तराखंड के नैनीताल से 12 किलोमीटर खुर्पाताल है, जो पन्ना नीली हरी झील के लिए फेमस है. इसके साफ पानी में मछलियों को देख सकते हैं.

Courtesy: Instagram

हिमाचल प्रदेश में मैक्लोडगंज के ऊपर धर्मकोट नाम की एक जगह है. यह सुकूल भरा समय बिताने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है.

Courtesy: Instagram

कश्मीर में अरु घाटी में गांव जैसा आनंद ले सकते हैं. धुंध भरी पहाड़ी और बहती नदी के किनारे समय बीताना सुकून भरा रहेगा. 

Courtesy: Instagram

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कैलाश मानसरोवर के रास्ते में डीडीहाट जगह है. यह प्राकृतिक नजारों के लिए फेमस है.

Courtesy: Instagram

हिमाचल प्रदेश का किब्बर गांव दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है. यह कठिन इलाका है, इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या कम होती है.

Courtesy: Instagram