सैर सपाटे के लिए मशहूर नेपाल के ये 10 टूरिस्ट स्पॉट

By: Mithilesh Singh

अगर आप पहाड़ों के देश नेपाल घूमने जा रहे हैं, तो काठमांडू को विजिट करना न भूलें.   

पशुपतिनाथ मंदिर भगवान शिव के लिए जाना जाता है. यहां रोज हजारों पर्यटक घूमने आते हैं. 

जनकपुर नेपाल का बेहद ही खूबसूरत शहर है. यह शहर रामायण से जुड़ा हुआ है. 

हिमालय पर्वत की गोद में बसा लुंबिनी शहर का इतिहास से संबंध हैं, जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.

चांगुनारायण मंदिर नेपाल का प्राचीन व प्रमुख दर्शनीय स्थल है.

स्वयंभूनाथ मंदिर के कुछ हिस्सों में बंदरों का निवास है, इसे मंकी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

पोखरा नेपाल की पर्यटक राजधानी है. यहां फेवा झील, शांति स्तूप, ताल बाराही मंदिर आदि हैं.

हिमालय के पर्वतों की खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो नगरकोट को विजिट करना न भूलें.

अगर आप एनिमल लवर हैं तो चितवन नेशनल पार्क जरूर जाएं.