(Photos Credit: Getty)
साल 2024 खत्म होने जा रहा है. 2025 के स्वागत की तैयारी हो रही हैं. 2024 साल बहुत सारे लोगों के लिए शानदार रहा.
2024 में फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक कई लोगों ने कीर्तिमान रचे. सुर्खियों में रहने वाले ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जानते हैं.
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 में चर्चा रहे. जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले व्यक्ति शख्स हैं.
2. अरुण योगीराज भी इस साल काफी सुर्खियों में रहे. अरुण योगीराज ने ही राम लला की शानदार मूर्ति बनाई है.
3. साल 2024 अल्लू अर्जुन के सुपर स्टारडम के लिए जाना जाएगा. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है. इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
4. अल्लू-अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ने भी साल 2024 में सफलता का परचम लहरा दिया है. इस साल रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों ने छप्पड़फाड़ कमाई की है.
5. ओलंपिक में मनु भाकर के अचीवमेंट को कौन भुला सकता है. मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी हैं.
6. साल 2024 में एक और लाल ने कमाल किया है. डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने.
7. जसप्रीत बुमराह की घातक बॉलिंग का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी वो दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हैं.
8. नीरज चोपड़ा भी इस साल चर्चा में बने रहे. पेरिस ओलंपिक में वो गोल्ड नहीं ला पाए लेकिन सिल्वर को हाथ से नहीं जाने दिया.
9. महान सितारवादक पंडित रविशंकर के बाद उनके शिष्य ऋषभ रिखीराम शर्मा ने एक जरूरी मुहिम शुरू की है. ऋषभ ने सितार की तान से अवसादग्रस्त लोगों को ठीक करने का बीड़ा उठाया है.
10. प्रेमानंद महाराज अध्यात्म जगत में सबसे जाने-माने नाम है. प्रेमानंद महाराज के दरबार में राजा से लेकर रंक तक आकर दंडवत कर रहे हैं.