इन फूलों को गर्मी के मौसम में बालकनी में लगा सकते हैं

गर्मी के मौसम में बालकनी में पौधे उगाना आसान नहीं होता है. लेकिन कई ऐसे फूल हैं, जिनको गर्मी में उगाया जा सकता है.

बालसम के फूल गर्मी के मौसम में बालकनी में लगाए जा सकते हैं. 30-40 दिन में फूल खिलने लगते हैं. इससे घर ठंडा रहता है.

गर्मी के मौसम में गेंदा का फूल भी बालकनी में लगाया जा सकता है. कम मेहनत में ये फूल पूरे घर में खुशबू बिखेर सकते हैं.

गेंदा का फूल तेज धूप में भी तेजी से बढ़ता है. गेंदे के बीज 2 हफ्ते के भीतर अंकुरित हो जाते हैं.

गेलार्डिया का फूल गर्मी के मौसम में खिलता है. गमले की मिट्टी में बीज बोने के 12 हफ्ते बाद फूल खिलते हैं.

गर्मी के मौसम में बालकनी में गुड़हल के फूल लगा सकते हैं. इससे घर की सुंदरता भी बढ़ती है.

गुड़हल के फूल कई कलर में निकलते हैं. इसे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में उगाया जा सकता है.

कॉसमॉस के पौधे में सुंदर दिखने वाले आकर्षक फूल खिलते हैं. ये फूल लाल, पीले, सफेद, गुलाबी और नारंगी रंग के होते हैं.

बालकनी में कॉसमॉस फ्लावर को उगाने के लिए 12 इंच की गहराई वाला गमला होना चाहिए. ये फूल मीडियम नमी वाली मिट्टी में खिलते हैं.