ज्ञानवापी परिसर में 5 सनातन सबूत!

ज्ञानवापी के वजुखाने वाली जगह को छोड़कर पूरे परिसर की होने वाली एएसआई जांच पर सुप्रीम कोर्ट फिलहाल रोक लगा दी है.

ज्ञानवापी परिसर में कई ऐसे धार्मिक चिन्ह मिले हैं, जिसे हिंदू सनातन धर्म का होना का दावा करते हैं.

आइये जानते है कि वो कौन से सबूत है, जिसके आधार पर हिन्दू पक्ष ने कोर्ट में ज्ञानवापी के मंदिर होने का दावा किया है. 

ज्ञानवापी परिसर के पिछले हिस्से की दीवार मंदिर की दीवार की तरह लगती है.

पिछले साल मई 2022 में कोर्ट कमीशन की कार्यवाई के दौरान मस्जिद के अंदर की दीवारों पर हिन्दू देवी-देवताओं के कई चिह्न मिले थे. 

ये कमल, डमरू, त्रिशुल और स्वास्तिक के चिह्न शामिल थे. जिनकी फोटो भी वायरल हुई थी. 

इस दौरान ज्ञानवापी परिसर की दीवारों पर छोटा शिवलिंग भी मिला था. 

ज्ञानवापी कूप के सामने एक बड़ा सा नंदी है, जो ज्ञानवापी की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं. 

कमीशन की कार्रवाई के दौरान इसी नंदी के सामने वजुखाने में कथिल शिवलिंग मिला था, जिसे मुस्लिन पक्ष फव्वारा होने का दावा कर रहा था.