दुनिया में फेमस हैं पाकिस्तान के ये 5 हिंदू मंदिर

बंटावारे से पहले पाकिस्तान में मुसलमानों के अलावा हिंदू भी रहते थे, जिनकी वजह से वहां हिंदू मंदिरों का निर्माण किया गया था.

लेकिन समय के साथ-साथ उन मंदिरों का अस्तित्व मिटा दिया गया और अब यहां कुछ ही मंदिर शेष रह गए हैं.

ये मंदिर बहुत ही लोकप्रिय और देखने लायक हैं, जिसकी वजह से पर्यटक खास तौर से इन मंदिरों के भी दर्शन करने जरूर आते हैं.

आइए जानें पाकिस्तान के उन हिंदू मंदिरों के बारे में जो दुनिया भर के फेमस हैं.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंगोल नदी के किनारे बना हिंगलाज माता का मंदिर कई प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है.

कटासराज शिव मंदिर भी पाकिस्तान के खास मंदिरों में से एक है. कहते हैं ये मंदिर 900 साल पुराना है.

पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय राम मंदिर राजधानी इस्लामाबाद के पास सैयदपुर में है. इसकी स्थापना साल 1580 में किया गया था.

पाकिस्तान के कराची में पंचमुखी हनुमान जी का एक बेहद ही पुराना और लोकप्रिय मंदिर है. वहां आज भी हिंदू दर्शन करने जाते हैं.

वरुण देव का मंदिर पाकिस्तान का लोकप्रिय मंदिर है. कहते हैं ये मंदिर लगभग 1000 साल पुराना है.