नवंबर के महीने में त्योहार के साथ-साथ मौसम भी सुहावना हो जाता है. अगर आप भी इस महीने घूमने की प्लानिंक कर रह हैं तो देश की इन जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल करें.
नवंबर का महीना सैर-सपाटे के लिए बेस्ट होता है. इस मौसम में आप ऐतिहासिक जगहों से लेकर धार्मिक, एडवेंचरस और यहां तक कि ट्रैकिंग वाली जगहों की भी प्लानिंग कर सकते हैं.
नवंबर के महीने में नेशनल पार्क से लेकर बीचेज भी घूमने के लिए बेस्ट है.
गुजरात भी घूमने के लिए बेस्ट है. गुजरात के रन ऑफ कच्छ में तो इस महीने से कच्छ फेस्टिवल की भी शुरूआत होती है. अगर आप इस फेस्टिवल में जाने का सोच रहे हैं तो इसकी प्लानिंग कर लें.
कलिम्पोंग पश्चिम बंगाल का बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते हैं. आप फैमिली या फिर पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है और यह डेस्टिनेशन भी नवंबर में घूमने के लिए बेस्ट है.
ऊटी को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है. अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तब आप यहां जरूर जाएं. ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पहाड़, दूर तक फैले हरे मैदान आपकी थकावट को दूर कर देंगे.
शिलॉन्ग में नवंबर के सुहावने मौसम में आप शिलॉन्ग ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. नवंबर में यहां डांस म्यूजिक और तायक्वांडो जैसे अलग-अलग तरह के कार्यक्रम देख सकते हैं.
राजस्थान का पुष्कर भी घूमने के लिए बेस्ट है क्योंकि यहां पुष्कर मेला लगता है. पुष्कर मेला दुनिया में ऊंटों का सबसे बड़ा मेला है.
इस मेले में आकर आप ऊंटों की रेस देख सकते हैं, उनकी सवारी कर सकते हैं और डेजर्ट सफारी का भी आनंद ले सकते हैं.