2025 तक लॉन्च होंगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स

रॉयल एनफील्ड साल 2025 तक कई बाइक्स को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है. इसमें 350cc से लेकर 750cc तक के इंजन वाली बाइक्स शामिल हैं.

Courtesy: Instagram

रॉयल एनफील्ड एडवेंचर बाइक हिमालयन 450 को साल 2025 तक घरेलू मार्केट में लाने वाली है. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है.

Courtesy: Instagram

हिमालयन 450 में 450सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा. इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

Courtesy: Instagram

कंपनी जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई बुलेट 350 बाइक विकसित कर रही है. यह बाइक साल 2024 में लॉन्च हो सकती है.

Courtesy: Instagram

कंपनी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक अभी प्रोडक्शन के पहले स्टेज में है.

Courtesy: Instagram

बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में पेश करेगी. ये 650सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन वाली एडवेंचर बाइक होगी.

Courtesy: Instagram

रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर 650सीसी पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक को डेवलप कर रही है. उम्मीद है कि इसे युवा खूब पसंद करेंगे.

Courtesy: Instagram

कंपनी 650सीसी में क्लासिक 650 को लाने की प्लानिंग कर रही है. जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

Courtesy: Instagram

ये बाइक 350सीसी वाली क्लासिक से मिलती जुलती है. यह बाइक 2025 या उसके बाद लॉन्च हो सकती है.

Courtesy: Instagram