कुछ मुर्तियां ऐसी होती हैं जो पैसों को चुंबक की तरह खींचती हैं.
वास्तुशास्त्र के अनुसार जिन घरों में इन 5 में से एक मूर्ति भी होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है.
इस मूर्तियों को घर में रखने से धन संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये शुभ मूर्तियां.
1. हाथी. घर में हाथी की मूर्ति रखना शुभ होता है, यह धन को आकर्षित करता है.
2. कछुआ. घर में कछुआ की मूर्ति रखने से धन की वृद्धि होती है.
3. ऊट. घर में ऊंट की मूर्ति रखने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. इसे उत्तर पश्चिम में रखना चाहिए.
4. गाय की मूर्ति. घर में पीतल की गाय की मूर्ति जरूर रखनी चाहिए. इससे धन आता है.
5. घर में पिरामिड भी जरूर रखना चाहिए.