Twitter को टक्कर दे रहे हैं ये 6 एप्स, मार्क जुकरबर्ग भी उतरे मैदान में

ट्विटर को टक्कर देने के लिए कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो फीचर्स और यूजर इंटरफेस के मामले में ट्विटर से बेहतर हैं. 

वहीं इन्हें यूज करने करना भी काफी आसान है. आइये जानते हैं उनके बारे में.

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए Threads को लॉन्च किया है.  

Threads कई मायनों में करीब ट्विटर के समान दिखता है. इस ऐप पर लोग फोटो या वीडियो पोस्ट करने के साथ ही जिन्हें आप फॉलो करते हैं और जो आपको फॉलो करते हैं, उन्हें रिप्लाई कर सकते हैं.

ट्विटर को टक्कर देने के लिए ट्विटर के पूर्व को-फाउंडर जैक डोर्सी ने Bluesky लॉन्च किया. इस ऐप का इंटरफेस करीब ट्विटर की तरह ही है. जिस तरह ट्विटर पर लोग ट्वीट, लोगों को फॉलो आदि कर पाते हैं ठीक वैसे ही ये ऐप भी काम करता है.

Niche platforms को यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉन्च किया.  ये लोगों के एक विशेष ग्रुप को अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए सिक्योर प्लेटफॉर्म देता है. 

Substack Notes ट्विटर की तरह ही पोस्ट लिखने, कंटेंट के लिंक शेयर करने समेत फोटो और कोट्स को पोस्ट किया जा सकता है. 

Discord का इस्तेमाल खासकर गेमर्स करते हैं. इसपर यूजर्स को एक चैट रूम क्रिएट कर अपने टॉपिक पर डिस्कस कर सकते हैं. 

Koo एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो बिल्कुल ट्विटर जैसा एक्सपीरिएंस देता है. यह सभी को फ्री में वेरिफिकेशन ऑफर करता है.