गिरगिट का रंग बदलना तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे कीड़े भी हैं जो रंग ही नहीं, पूरा भेष बदल सकते हैं ?
ये कीड़े शिकारियों से बचने के लिए खुद को अपने आस-पास के वातावरण में इस तरह घुला-मिला लेते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसे 9 कीड़ों के बारे में.
यह कीड़ा लंबे और पतले शरीर वाला होता है, जो टहनियों और शाखाओं में इस तरह घुल-मिल जाता है कि पक्षी भी इसे पहचान नहीं पाते.
स्टिक इन्सेक्ट
समुद्री शैवाल जैसा दिखने वाला यह जीव पानी के नीचे के पौधों में छिप जाता है, जिससे शिकारी इसे नहीं देख पाते.
लीफ सी ड्रैगन
जब यह तितली अपने पंख बंद करती है तो यह सूखे पत्ते की तरह दिखती है, जिससे पक्षियों के लिए इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है.
डेड लीफ बटरफ्लाई
यह छोटा समुद्री जीव मूंगे जैसे उभारों से ढका होता है और समुद्री पंखों के बीच छिपकर बड़े मछलियों से बचता है.
पिग्मी सीहोर
इसके फूल जैसी पंखुड़ियों वाले अंग इसे असली फूलों के बीच इस तरह छिपा देते हैं कि शिकारियों को यह दिखाई नहीं देता.
ऑर्किड मैंटिस
समुद्र की चट्टान जैसी दिखने वाली यह मछली समुद्र तल पर इस तरह छिप जाती है कि बड़े समुद्री शिकारी इसे देख ही नहीं पाते.
स्टोनफिश
हरा और पत्ती के आकार का यह कीड़ा पत्तियों के बीच लगभग अदृश्य हो जाता है, जिससे यह पक्षियों और कीड़ों से सुरक्षित रहता है.
केटीडिड