भगवत गीता के ये 8 उपदेश दिला सकते हैं सफलता

Photos: Unsplash/Pinterest

हर इंसान को जीवन में एक बार भगवत गीता जरूर पढ़नी चाहिए. गीता पढ़ने से आपको ज़िंदगी जीने का एक अलग नजरिया मिलता है. गीता के उपदेश आपको सफलता की राह पर ले जाते हैं. 

कर्म पर ध्यान लगाएं भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को अपने कर्म पर ध्यान लगाना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. कर्म करने से ही व्यक्ति का अधिकार है, न कि कर्म के फल से. 

समय पर काम पूरा करें भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी काम को टालना नहीं चाहिए और निश्चित समय पर उसे पूरा करना चाहिए. 

सोच-समझकर चुनें संगति संगति का हमारे जीवन पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए, हमेशा सोच-समझकर लोगों को चुनना चाहिए. 

कर्मशील रहें भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा कर्मशील रहना चाहिए. 

हालातों से सीखें जीवन में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सफलता सिर्फ़ उसी व्यक्ति को मिलती है जो अपनी गलतियों से सीख ले और आगे बढ़ता है.

दूरदर्शी रहें व्यक्ति तभी अपने जीवन में सफल हो पाता है जब वह दूरदर्शी होता है. 

मन पर नियंत्रण रखें जो लोग अपने मन को नियंत्रित नहीं करते, उनके लिए उनका मन शत्रु के समान काम करता है. 

क्रोध पर काबू रखें क्रोध से भ्रम पैदा होता है, जिससे बुद्धि व्यग्र होती है और तर्क नष्ट हो जाता है.