(Photos Credit: Getty Images)
कुछ मशहूर और सफल लोग सब कुछ गंवाने के बाद भी फिर से अपने पैरो पर खड़े हो गए.
गरीबी से उठकर कुछ हासिल करने के जज्बे ने इन लोगों को को आर्थिक तंगी से निकलने में मदद की. आइए इन लोगों के बारे में जानते हैं.
9. अपने समय के सबसे सफल कलाकारों में से एक एल्टन जॉन (Elton John) ने 30 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड बेचे हैं. इनके सात एल्बम अमेरिका में नंबर वन पर रहे. 2018 तक इनकी संपत्ति लगभग 45 करोड़ डॉलर थी.
8. संगीत की दुनिया के सबसे सफल कंट्री सिंगर्स में से एक विली नेल्सन (Willie Nelson) हैं. इन्होंने 13 साल की उम्र से ही लोकल डांस हॉल और बार में गाकर पैसे कमाने शुरू कर दिए थे. आज इनकी कुल नेटवर्थ लगभग $15 मिलियन है.
7. इस लिस्ट में अगला नाम सिंडी लॉपर (Cyndi Lauper) का है. उन्होंने कई साल एक ग्रुप के लिए गाने गाए और लिखे. खर्च चलाने के लिए रेस्टोरेंट और रिटेल में काम किया. आज वह लगभग तीन करोड़ डॉलर की मालकिन हैं.
6. जॉर्ज फोरमैन (George Foreman) एक पूर्व मुक्केबाज और सफल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने 1968 ओलंपिक में हैवीवेट डिवीजन में गोल्ड मेडल और 1973 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता. जॉर्ज फोरमैन की नेटवर्थ 30 करोड़ डॉलर है.
5. इतिहास के सबसे महान शोमैन फ़ीनेस टेलर बार्नम (P.T. Barnum) है. उन्होंने बार्नम एंड बेली सर्कस शुरू किया था जो 1871 से लेकर 2017 तक चला.
4. वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ने कम उम्र में ही एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखा. 1966 में जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. उस समय वॉल्ट डिज़्नी की संपत्ति लगभग $5 बिलियन थी.
3. एमसी हैमर ( MC Hammer) 1990 में गाने यू कैन्ट टच दिस से फेमस हुए. उनकी नेटवर्थ करीब 15 लाख डॉलर बताई जाती है.
2. डेव रैम्से (Dave Ramsey) एक समय पर सड़क पर आ गए थे. लेकिन आज उनका रेडियो प्रोग्राम द डेव रैम्से शो 550 स्टेशनों पर ब्रॉडकास्ट होता है. उनकी नेटवर्थ लगभग 5.5 करोड़ डॉलर है.
1. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) हैं. अब्राहम लिंकन अमेरका राष्ट्रपति थे. हालांकि अपनी जिंदगी की शुरूआत में वह एक मामूली दुकानदार थे!