आंखें बंद करके भी देख सकते हैं ये जानवर

अगर हम आंख बंद कर लें, तो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आएगा.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जो आंखें बंद करने के बाद भी देख सकता है.

गिरगिट न केवल वे रंग बदलते हैं, बल्कि बंद आंखों से भी देख सकते हैं.

गिरगिट अपनी पलकों के बीच में एक छोटे से छेद के कारण अपनी आंखें बंद करके देख सकते हैं.  

ऊंट अगर अपनी आंखें बंद कर ले तो भी देख सकता है.

ऊंटों की भी तीन अलग-अलग पलकें होती हैं. ऊंट की तीसरी पलक को निक्टिटेटिंग झिल्ली कहा जाता है.

यह पतली और पारदर्शी होती है, इसलिए जब रेगिस्तान में रेत उड़ती है तो यह गंदगी और धूल से ऊंट की आंखों को बचाती है.