ये जानवर बदल लेते हैं सर्दियों में अपना रंग 

उत्तरी ध्रुव के पास के कई बर्फीले इलाकों में ठंड आने पर कुछ जानवर अपने शरीर का रंग बदल लेते हैं.

इनके रंग बदलने के कारण भी अलग होते हैं. कुछ को ठंड से बचने में मदद मिलती है तो कुछ को इससे शिकार होने से बचने मे मदद मिलती है.

आर्किटक लोमड़ी गर्मियों में कत्थई भूरे रंग को होती हैं. लेकिन सर्दियों में उनका रंग सफेद हो जाता है.

आर्कटिक खरगोश ऐसे जानवर हैं जिनका भीषण ठंडे बर्फीले मौसम में रंग बदल जाता है. ये भूरे या ग्रे रंग से सर्दियों के मौसम में सफेद हो जाते हैं.

साइबेरियन हम्सटर सामान्य दिन के प्रकाश में लंबे समय तक रखने से यह चांदी के रंग जैसा दिखता है, लेकिन रोशनी कम होने से यह सफेद रंग का दिखाई देने लगता है.

उत्तरी ध्रुव के पास के बर्फीले क्षेत्रों में रहने वाले नेवला यानी वीजल्स भी ऐसे जानवरों में शामिल हैं जो सर्दियों में सफेद रंग के हो जाते हैं.  

पियरि कारिबू के फर के का चांदी का रंग सर्दियों में सफेद रंग का हो जाता है लेकिन गर्मियों में यह कत्थई बना रहता है.

लेमिंग्स कत्थई या धूसर रंग से सर्दियों में सफेद रंग में बदल जाते हैं. ये अपना अधिकांश समय बर्फ के अंदर खोदे गए गड्ढों में बिताते हैं.