इंसान से पहले स्पेस में जाने का मौका जानवर को मिला है.
आइए जानते हैं ऐसे जानवरों के बारें में जिन्होंने स्पेस में जाकर खूब नाम कमाया था.
स्पेस में जाने वाला दुनिया का सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था. सोवियत संघ ने कई कुत्तों को स्पेस में पहुंचाया है लेकिन उनमें से लाइका नाम की डॉगी सबसे ज्यादा फेमस हुई.
अंतरिक्ष में बंदर भी जा चुके हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 30 बंदरों को अब तक स्पेस में भेजा जा चुका है.
स्पेस में जाने वाला सबसे फेमस हैम चिंपांजी है. यह 252 किलोमीटर तक ऊपर गया था और 16 मिनट तक यान में रहा था. इसके बाद सुरक्षित धरती पर लौट आया था.
स्पेस में अभी तक सिर्फ एक बिल्ली सफलतापूर्क भेजी जा चुकी है, जिसका नाम था फेलिसेट था. फ्रेंच स्पेस प्रोग्राम के तहत इसे अंतरिक्ष में भेजा गया था.
1968 में कई कछुओं को जॉन्ड-5 स्पेसशिप से भेजा गया था. कीड़े और मिट्टी के सैंपल भी रखे गए थे. यान के क्रैश होने के बाद भी कछुए जीवित बच गए थे.
2018 में स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल ने 20 चूहों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेजा था. 2021 में स्पेस एक्स ने हवाई बॉबटेल स्क्विड को एक्सपेरिमेंट के लिए भेजा था.
मछली, मकड़ी, पतिंगे, मेंढक जैसे जीवों को भी अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है.