इन जानवरों की मेमोरी होती है सबसे तेज, नहीं भूलते कुछ भी

चिम्पैंजी की मेमोरी इंसानों से भी तेज होती है. ये इंसानों की तुलना में चीजों को काफी तेजी से याद कर सकते हैं.

हाथी को सबसे सामाजिक जानवर का दर्जा दिया गया है. इनकी याददाश्‍त कमाल की होती है.

इन्‍हें अपने दोस्‍तों और दुश्‍मनों के नाम आधी सदी से भी ज्‍यादा समय तक याद रहते हैं.

कुत्‍ता सबसे वफादार जानवर होता है. यह आपका चेहरा देखकर आपकी तकलीफ या फिर खुशी का अंदाजा लगा लेता है.

सिर्फ इतना ही नहीं कुत्‍ता किसी भी चीज को सीखने के लिए कई तरीकों का प्रयोग करता है.

तोता हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए उत्‍सुक रहता है. इसके अलावा यह कई तरह की टेक्निक के जरिए अपनी समस्‍याओं को सुलझाता है.

डॉल्फिन 20 वर्षों तक अपने साथी के साथ हुए बात को याद रख सकती है.

चींटियों को बेहद समझदार टीम प्‍लेयर माना जाता है. वे लांग डिस्‍टेंस को आसानी से कवर कर सकती हैं और अपना रास्‍ता भी बिल्‍कुल नहीं भूलती हैं.