बिना पानी जिंदा रहते हैं ये जानवर

Image Credit: Bing Creator AI

दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं, जिनको जिंदा रहने रहने के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है या कम पानी पीकर भी वो जिंदा रह सकते हैं. 

Image Credit: Bing Creator AI

बॉडी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए ये जानवर अनोखा तरीका अपनाते हैं. चलिए उन जानवरों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Bing Creator AI

कंगारू चूहा एक ऐसा जानवर है, जो बिना पानी के भी जिंदा रहता है. यह जानवर जीवन में कभी पानी नहीं पीता है.

Image Credit: Bing Creator AI

कंगारू चूहा पानी की जरूरत को खाने से प्राप्त करता है. यह जानवर उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तान में पाया जाता है.

Image Credit: Bing Creator AI

थॉर्नी डेविल्स ऑस्ट्रेलिया की एक छिपकली है, जो बिना पानी के जिंदा रहती है. इस छिपकली की स्किन खास तरीके से पानी सोखती है. जिससे ये बिना पानी पिए लंबे समय तक जिंदा रहती है.

Image Credit: Bing Creator AI

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. ऊंट को जिंदा रहने के लिए काफी कम पानी की जरूरत होती है. ये जानवर 15 दिन में एक बार पानी पीता है.

Image Credit: Bing Creator AI

ऊंट अपने कूबड़ में फैट जमा कर लेता है. जिसकी वजह से ये जानवर काफी समय तक बिना पीना के जिंदा रह सकता है. कूबड़ का फैट जरूरत पड़ने पर पानी में बदल जाता है.

Image Credit: Bing Creator AI

सहारा के रेगिस्तान में रहने वाला फेनेक फॉक्स अपनी जरूरत का पानी खाने से प्राप्त करता है. ये अपने शरीर में पसीना कम करके भी पानी की बचत करता है.

Image Credit: Bing Creator AI

कोआला पानी की जरूरत को यूकेलिप्टस की पत्तियों से पूरी करता है. कोआला को पानी की कम जरूरत पड़ती है. 

Image Credit: Bing Creator AI