इन 7 फूलों से आती है दुर्गेंध

हमारे आसपास कई खूबसूरत फूल हैं जिनकी खुशबू हमें आकर्षित करती है.लेकिन दुनिया में कई ऐसे फूल हैं जिनमें से खुशबू नहीं बदबू आती है.

टाइटन एरम को कॉर्प्स फ्लावर के नाम से जाना जाता है. यह फूल एक हजार दिन में एक बार खिलता है. टाइटन एरम से बहुत तेज गंध आती है.

रैफलेसिया दुनिया का सबसे बड़ा औ बदबूदार फूल है. पूरा खिलने पर रैफलेसिया का वजन 6 से 7 किलो होता है.

हाइडनोरा अफ्रीकाना में बहुत तेज बदबू आती है. यह अफ्रीका में पाया जाता है और इसके फल जमीन के अंदर उगते हैं.

कैरोब ट्री फ्लावर से बहुत अधिक गंध आती है.एक बार छू लेने पर आपका हाथ इससे काफी देर तक महकता रहेगा.

बुल्बोफिलम फेलेनोप्सिस देखने में बहुत अजीब होता है.यह दुर्लभ प्रजाति का फूल है जिसकी दुर्गंध बहुत गंदी होती है.

ड्रैंगन एरम में एक विशाल बैंगनी फूल होता है. इसे ब्लैक एरम, वूडू लिली या स्नेक लिली के नाम से जाना जाता है. ड्रैगन एरम की गंध बहुत तेज होती है.

स्टेपलिया गिगेंटिया को कई बार लोग कैक्टस से कन्फ्यूज करते हैं. यह फूल स्टार की तरह नजर आता है.