ये हैं पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू

By: Mrityunjay

पाकिस्तान में इन दिनों लोग भुखमरी और गरीबी जैसे हालात से गुजर रहे हैं. 

पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों को लेकर किल्लत इतनी बढ़ गई है कि लोग आटा-चावल के लिए आपस में लड़ रहे हैं. 

पाकिस्तान में खाने की चीजों की कमी के चलते हिंदू आबादी बहुत ज्यादा खराब स्थिति से गुजर रही है. लेकिन यहां पर कुछ ऐसे हिंदू हैं जिनकी गिनती सबसे अमीर लोगों में होती है. 

आइये जानते हैं कुछ पाकिस्तानी हिंदुओं के बारे में जिनकी संपत्ति करोड़ों में है. 

पहले नंबर पर पाकिस्तान के मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्टर दीपक परवानी आते है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में उनकी सालाना नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये के करीब थी. 

Courtesy - Social Media

दूसरे नंबर पर दीपक परवानी के चचेरे भाई और पाकिस्तान के फेमस स्नूकर खिलाड़ी नवीन परवानी है. इनकी 2022 में नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये सालाना थी. 

Courtesy - Social Media

पाकिस्तान की एक्ट्रेस और डायरेक्टर संगीता तीसरे नंबर पर आती है. उन्हें पाकिस्तान में परवीन रिजवी के से ज्यादा जाना जाता है. इनकी 2022 में सालाना नेटवर्थ करीब 39 करोड़ रुपये के करीब रही. 

Courtesy - Social Media

चौथे नंबर पर पाकिस्तान की पॉलिटिशियन रीता ईश्वर का नाम आता है. इस वक्त वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग एफ दल से जुड़ी हुई है. उनकी सालाना कमाई करीब 30 करोड़ रुपये है. 

Courtesy - Social Media

खाटूमल जीवन पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के सदस्य हैं और इसके अनुसूचित जाति हिंदू सीनेटर भी रह चुके हैं. 1998 में जब नवाज शरीफ की सरकार बनी थी तब वह इसका हिस्सा भी थे. उनकी सालाना कमाई करीब 15 करोड़ रुपये के करीब है. 

Courtesy - Social Media