दुनिया के किसी भी एक देश से दूसरे देश जाने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट है. बिना पासपोर्ट के आप एक दुनिया के किसी भी देश में एंट्री नहीं ले सकते.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पूरी दुनिया के करीब 200 देशों में 3 ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें दुनिया के किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं होती.
वे बिना पासपोर्ट के और बिना किसी रोक टोक के किसी भी देश आ-जा सकते हैं. आइए जानें कौन हैं वो लोग.
वो तीन लोग ब्रिटेन के किंग और जापान के राजा और रानी हैं. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से पहले यह अधिकार क्वीन एलिजाबेथ के पास था.
“चार्ल्स” जब ब्रिटेन के किंग बने तब उनके सेक्रेटरी ने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय द्वारा सभी देशों के पास दस्तावेजी संदेश भेजा गया था.
जिसमें ब्रिटेन किंग होने के नाते उनको किसी भी देश में बिना किसी रोक-टोक और सम्मान के साथ के आने-जाने की अनुमति दी जाए.
उसके बाद से ब्रिटेन के किंग “चार्ल्स” को किसी भी देश जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. यह अधिकार ब्रिटेन किंग की पत्नी को भी नहीं दिया गया है.
जापान के सम्राट “नारुहितो” और सम्राज्ञी “मसाको ओवादा” को भी किसी भी देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है.