इन फूलों से आती है सड़े हुए कचरे जैसी बदबू

फूलों से खुशबू आना आम बात है, हर किसी को फूलों की खुशबू पसंद होती है. 

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी फूल से बदबू आती हो. 

जीहां आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताएंगे जो दिखने में तो काफी खूबसूरत होते हैं लेकिन इनसे खुशबू की जगह बदबू आती है. 

हाइडनोरा अफ्रीकाना दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है. जो कि एक परजीवी पौधा है. इससे मल जैसी बदबू आती है.

ड्रैकुनकुलस वल्गरिस फूल ग्रीस और अमेरिका में पाया जाता है जिससे सड़े हुए मांस की तरह बदबू आती है.

रैफलेसिया अर्नोल्डी इंडोनेशिया में पाया जाता है इसके एक फूल का वजन 15 पाउंड तक हो सकता है और इसकी खुशबू अच्छी नहीं होती है.

टाइटन अरुम को दुनिया का सबसे बड़ा फूल होने का खिताब मिला है. इससे सड़ी हुई लाश की तरह बदबू आती है.

ल्बोफाइलम फेलेनोप्सिस फूल से मरे हुए चूहे की तरह बदबू आती है. जो कि पापुआ न्यू गिनी में पाये जाते हैं.