(Photos Credit: Pexels/Wikipedia)
2024 में फिल्म, राजनीति, बिजनेस से लेकर मनोरंजन जगत की कई दिग्गज हस्तियों का निधन हुआ.
मनमोहन सिंह (1932-2024) पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 27 दिसंबर को दिल्ली एम्स में अपनी अंतिम सांस ली. सिंह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
उस्ताद जाकिर हुसैन (1951-2024) तबला के उस्ताद और संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकार जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को अमेरिका में निधन हो गया.
रतन टाटा (1937-2024) देश के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा का इस साल 9 अक्टूबर को निधन हो गया. वो 86 साल के थे. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.
शारदा सिन्हा (1952-2024) संगीत की देवी और 'बिहार की स्वर कोकिला' के रूप में अपनी पहचान बनाने वालीं पद्मश्री से सम्मानित शारदा सिन्हा ने भी इसी साल 5 नवंबर को अपनी अंतिम सांस ली.
श्याम बेनेगल (1934-2024) हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन भी इसी साल 23 दिसंबर को हो गया.
ओम प्रकाश चौटाला (1935-2024) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला का इसी साल 20 दिसंबर को निधन हो गया.
पंकज उधास (1951-2024) मशहूर गजल गायक पंकज उधास का इस साल 26 फरवरी को निधन हो गया. 72 साल के पंकज पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थे.
उस्ताद राशिद खान (1968-2024) उस्ताद राशिद खान पारंपरिक शास्त्रीय गायक थे. 55 वर्षीय गायक लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. इस साल 9 जनवरी को कोलकाता के अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
सुशील कुमार मोदी (1952-2024) सुशील कुमार मोदी बीजेपी के नेता थे. वो बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे. सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने एम्स दिल्ली में 13 मई को अंतिम सांस ली.
मनोहर जोशी (1937-2024) महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी का इसी साल 23 फरवरी को 86 साल की उम्र में निधन हो गया.
मुनव्वर राणा (1952-2024) मशहूर शायर मुनव्वर राणा का इसी साल 14 जनवरी को निधन हो गया है. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई.