ये कारें हैं सबसे सुरक्षित, ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग

कार खरीदते समय लोग अक्सर इंजन क्षमता, माइलेज, डिजाइन और कीमत पर ध्यान देते हैं. लेकिन सुरक्षा भी कार खरीदने का एक महत्वपूर्ण पहलू है.

हाल ही में ग्लोबल NCAP ने भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची जारी की है. इसमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई की कारें शामिल हैं.

टाटा सफारी को NCAP ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. यह कार भारत की सबसे सुरक्षित SUV है. इसमें 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं.

टाटा हैरियर को भी ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. यह कार भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. टाटा हैरियर में भी टाटा सफारी जैसे सुरक्षा फीचर्स हैं.

स्कोडा स्लाविया को भी ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. 29.71/34 के स्कोर के साथ वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए यह बेहतर है.  

स्कोडा कुशाक को भी NCAP ने 29.64/34 के स्कोर के साथ 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. यह कार वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए बेहतर है.  

NCAP ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 में से 5 स्टार दी है, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 34 में से 29.25 अंक मिले हैं, वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी गई है.

हुंडई वरना ने ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. इसमें छह एयरबैग्स, सभी सीटों के लिए तीन प्वाइंट सीटबेल्ट्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

Volkswagen Virtus को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूरी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर लगा है.