इन शहरों को कहा जाता है  'Lake Cities of India'

भारत में ऐसे बहुत से शहर हैं जो अपनी झीलों के लिए पॉपुलर हैं और इन्हें झीलों का शहर कहा जाता है. 

इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम आता है उदयपुर का, जहां आपको बहुत सी झीलें देखने को मिलेंगी और इनमें से कई झील 500 साल से ज्यादा पुरानी हैं.

दूसरा शहर जिसे 'City of Lakes' कहा जाता है, वह है भोपाल. इस शहर को हरियाली के लिए भी जाना जाता है. 

शिलॉन्ग को भी झीलों का शहर कहते हैं और यहां की झीलें बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं क्योंकि यहां प्रदूषण नहीं है. 

लिस्ट में अगला नाम है कोडाइकनाल का, जिसे 'Princess of Hill Stations' भी कहते हैं. 

चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा नैनीताल खासतौर पर अपनी झीलों के लिए जाना जाता है और इस शहर का नाम भी यहां की नैनी झील के कारण पड़ा. 

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन मुंबई में ठाणे शहर को भी झीलों का शहर कहा जाता है. 

झेलम किनारे बसा श्रीनगर शहर भी Lake City कहलाता है और यहां की डल झील फेमस है.