इन देशों में नहीं हैं एयरपोर्ट 

Photo Credits: Unsplash/Pexels

एक जमाना था जब कश्मीर से कन्याकुमारी जाना बहुत बड़ी बात होती थी लेकिन अब तो फ्लाइट्स से चंद घंटों में आप कहीं भी पहुंच सकते हैं. 

आज के जमाने में एयर ट्रेवल हर किसी की जरूरत बन गया है. इसलिए पिछले कुछ सालों में भारत में भी एयर ट्रेवल के सेक्टर में काफी ज्यादा विकास हुआ है.

लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में जहां एयर ट्रेवल के लिए नाम का भी एयरपोर्ट नहीं है. 

जी हां, दुनिया के कई देशों में आज भी तकनीक से दूरी बनाकर प्रकृति के बीच जी रहे हैं. 

अंडोरा एक खूबसूरत देश है जो फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीस पहाड़ों में स्थित है. यह पर्यटकों और उत्साही खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय देश है. 

सूची में अगला स्थान मोनाको का है यह देश भले ही सबसे अधिक संख्या में अमीरों का घर हो, लेकिन फ्रेंच रिवेरा के इस छोटे से शहर-राज्य में कोई हवाई अड्डा नहीं है. 

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा लिकटेंस्टीन अपने मध्यकालीन महलों और अल्पाइन दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी सीमाओं के भीतर कोई हवाई अड्डा नहीं होने के कारण, आगंतुक आमतौर पर पड़ोसी देशों से होकर आते हैं.

उत्तरी इटली में एक ऊबड़-खाबड़ पहाड़ के ऊपर स्थित, सैन मैरिनो दुनिया के सबसे पुराने गणराज्यों में से एक और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. अपने समृद्ध इतिहास और आश्चर्यजनक दृश्यों के बावजूद, सैन मैरिनो का अपना हवाई अड्डा नहीं है. 

प्रशांत महासागर में स्थित, नाउरू दुनिया का सबसे छोटा द्वीप राष्ट्र है और पृथ्वी पर सबसे कम दौरा किये जाने वाले देशों में से एक है. बिना हवाई अड्डों और सीमित परिवहन विकल्पों के साथ, नाउरू पहुंचना एक सच्चा रोमांच है.