इन जीवों के पास होते हैं एक से ज्यादा दिल

जिंदा रहने ने लिए दिल बेहद जरूरी अंग है. दिल खून की सप्लाई करने ने साथ साथ कई अन्य जरूरी काम करता है.

क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी जीव होते हैं जिनके पास एक से ज्यादा दिल होते हैं. आइए जानें उनके बारे में.  

ऑक्टोपस एक ऐसा समुद्री जीव है जिसके पास 3 दिल और 8 पैर होते हैं.

स्क्विड मछली करीब-करीब ऑक्टोपस की तरह ही दिखती है. इसके पास भी 3 दिल होते हैं.

अर्थवर्म यानी केंचुआ खेतों में खाद को जैविक बनाने का काम करता है. इसके पास भी एक से ज्यादा हार्ट होते हैं.

कॉकरोच का एक ही दिल होता है, लेकिन उसमें 13 चैंबर होते हैं. इस वजह से कॉकरोच के दिल को Pseudo Heart भी कहा जाता है.

पानी में रहने वाली हैगफिश के 4 दिल होते हैं.