बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से अपनी लड़ाई को जीता है.
कैंसर ने इन्हें भी बहुत सताया लेकिन ये लड़े और लड़कर वापस भी आए. आईए बताते हैं कि किन-किन सितारों ने कैंसर की जंग को जीता है.
सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर हुआ था जिसका इलाज न्यूयॉर्क में लंबे समय तक चला था. समय के साथ सोनाली ने कैंसर को मात दी.
संजय दत्त को लंग कैंसर की शिकायत थी. इसकी जनकारी मिलते ही उन्होंने अमेरिका में अपना इलाज करवाया. अब वो पूरी तरह ठीक हो गए.
अपने जमाने की फेमस अदाकार मनीषा कोइराला को साल 2012 में गर्भाशय का कैंसर हो गया था. लेकिन मनीषा ने कैंसर को मात दिया और काम पर वापिस लौटीं.
अनुराग बसु भी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं. साल 2004 में अनुराग बासु को पता चला कि वो ल्यूकीमिया नाम के कैंसर से पीड़ित हैं. तीन साल के इलाज के बाद अनुराग इस बीमारी से जीत पाए.
महिमा चौधरी ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि अब ठीक होने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी कैंसर की जंग जीत चुके हैं. राकेश रोशन को गले का कैंसर हुआ था. हालांकि, अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.