(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
प्रकृति के करीब जगहों पर आपको बहुत से रंग-बिरंगे पक्षी देखने को मिलते हैं. इन पक्षियों को देखकर मन खुश हो जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में भी पक्षी या तितलियां आएं तो आपको अपने होम गार्डन में रंग-बिरंगे फूल लगाने चाहिए.
सूरजमुखी:अपने बड़े पीले फूलों के लिए जाने जाने वाले सूरजमुखी न केवल देखने में बहुत सुंदर होते हैं बल्कि प्रचुर मात्रा में बीज भी देते हैं जो विभिन्न प्रकार के पक्षियों को आकर्षित करते हैं.
ज़िनिया बहुत ही जीवंत और बहुरंगी फूल है जो हमिंगबर्ड और बीज खाने वाले फ़िंच के पसंदीदा हैं.
एचिनेशिया: ये मज़बूत, कम रखरखाव वाले फूल गुलाबी, बैंगनी और सफ़ेद रंगों में आते हैं. इन्हें गोल्डफ़िंच और गौरैया पसंद करते हैं.
गेंदे के चमकीले पीले, नारंगी और लाल रंग पक्षियों को आकर्षित करते हैं. इन्हें उगाना भी बहुत आसान है.
लैवेंडर के नाजुक बैंगनी फूल हमिंगबर्ड को आकर्षित करते हैं. ये फूल धूप वाले क्षेत्रों में पनपते हैं.
डेज़ी जैसी पंखुड़ियों वाले कॉसमॉस बहुत से पक्षियों को पसंद आते हैं. पक्षियों को इनसे बीज भी मिलते हैं.
एस्टर सीजन में देर से खिलते हैं, जिससे वे प्रवास की तैयारी कर रहे पक्षियों को पसंद आते हैं.