हैकर्स से आपके फोन का डेटा सेफ रखेंगे ये गैजेट्स
स्मार्टफोन इन दिनों सबसे महत्वपूर्ण गैजेट है. स्मार्टफोन में हमारी तस्वीरें, मैसेज, बैंकिंग जानकारी और यहां तक कि महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी होते हैं.
स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाना जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ गैजेट और सहायक उपकरण के बारे में जिनका उपयोग आप अपने फोन को हैकर्स और स्कैमर्स से बचाने के लिए कर सकते हैं.
कैमरा कवर स्कैमर्स आमतौर पर यूजर्स के फोन को हैक करते हैं और प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड करने के लिए उनके कैमरों को यूज करते हैं. फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के लिए कैमरा कवर का इस्तेमाल करने से ऐसा होने से रोका जा सकता है क्योंकि हैकर्स फोन हैक करने के बाद भी कुछ देख या रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे.
फ्लिप कवर फ्लिप कवर आमतौर पर फोन के डिस्प्ले को कवर रखते हैं और किसी को भी गलती से आपके फोन के नोटिफिकेशन या किसी अन्य डेटा को देखने से रोकते हैं, भले ही फोन अनलॉक हो.
फिजिकल सिक्योटी की फिजिकल सिक्योटी की एक यूएसबी जैसा हार्डवेयर है जो किसी खाते, डिवाइस और अन्य टूल के लिए एन्क्रिप्टेड पासवर्ड और लॉगिन क्रेडेंशियल रखता है. एक बार यह सेट हो जाने पर, यूजर्स को फोन, ऐप या अकाउंट को अनलॉक करने के लिए Security Key डालने की जरूरत होगी.
फैराडे बैग या पाउच फोन के लिए फैराडे बैग एक सुरक्षात्मक पाउच है जो कॉल, टेक्स्ट और जीपीएस जैसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल्स को ब्लॉक करता है, और इससे फोन को बाहर के कम्यूनिकेशन से अलग करता है और हैकिंग, ट्रैकिंग और डेटा चोरी से बचाता है.
यूएसबी डेटा ब्लॉकर पब्लिक जगहों पर चार्जिंग के दौरान फोन का डेटा चोरी होना आजकल आम बात हो गई है. इसे जूस जैकिंग कहते हैं. यूएसबी डेटा ब्लॉकर्स, जिन्हें यूएसबी कंडोम भी कहा जाता है, छोटे एडेप्टर हैं जो यूएसबी केबल में डेटा ट्रांसफर पिन को ब्लॉक करते हैं, जिससे केवल पावर पिन को कनेक्शन स्थापित करने की अनुमति मिलती है. इससे यूजर्स बिना किसी स्ट्रेस के पब्लिक चार्ज का यूज करके करके अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.
RFID-ब्लॉक कार्ड ज्यादातर मॉडर्न फोन NFC के साथ आते हैं और यूजर्स को एनएफसी के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा भी देते हैं. पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपने डेबिट कार्ड की जानकारी फोन में डालते हैं. आरएफआईडी ब्लॉकिंग कार्ड घोटालेबाजों को पब्लिक जगहों पर उस जानकारी तक पहुंचने से रोक सकता है. वास्तव में, यह आपको आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैसे चोरी होने से भी बचा सकता है.
'स्पेशल' स्क्रीन प्रोटेक्टर सबसे आम प्राइवेसी हार्डवेयर जिसे आप खरीद सकते हैं वह प्राइवेसी स्क्रीन प्रोटेक्टर है. यह आपके नियमित स्क्रीन गार्ड की तरह है जो प्राइवेससी फ़िल्टर के रूप में कार्य करता है और दूसरों को आपके फ़ोन की स्क्रीन को एक एंगल से देखने से रोकता है. अगर आप अपने डिवाइस का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से कर रहे हैं या आप अपनी जानकारी को निजी रखना चाहते हैं तो यह मददगार हो सकता है.